Dec 22, 2024, 02:48 PM IST
कुंभकरण से ज्यादा आलसी है ये ट्रेन, 4 साल हो गई थी लेट
Sumit Tiwari
भारतीय रेलवे में ट्रेन का लेट होना आम बात है.
अगर आप ट्रेन से सफर करते है तो लेटततीफी का शिकार आप भी हुए होंगे.
लेकिन क्या आप जातने है कि एक ट्रेन ऐसी भी है जो पूरे 4 साल लेट थी.
पहली बार में सुनकर तो आपको अजीब लगा होगा.
इस ट्रेन को यात्रा पूरी करने में लगभग 45 घंटे लगता है लेकिन ये ट्रेन पूरे तीन साल लेट थी.
ये मालगाड़ी थी, इस आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टन से यूपी के बस्ती पहुंचना था.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसे बस्ती पहुंचने में 3 साल 8 महिने और 7 दिन लगा था.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..