Nov 14, 2023, 08:36 PM IST

ये हैं दुनिया के सबसे महंगे अंडे

DNA WEB DESK

दुनिया भर में सबसे ज्यादा जो चीजें खाई जाती हैं, उनमें अंडा भी शामिल है.

आमतौर पर बाजार में मिलने वाले अंडों की कीमत 6 रुपए से लेकर 10 रुपए तक होती है.

जिन लोगों के पास थोड़ा ज्यादा पैसा होता है वो देसी अंडा खाते हैं, जो हल्के गुलाबी रंग का होता है. 

इस अंडे की कीमत 20 से 25 रुपये के बीच होती है. कुछ लोग और भी अमीर होते हैं जो अलग-अलग पक्षियों के अंडे खाना पसंद करते हैं.

इनमें वह हजारों रुपए भी खर्च कर देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे महंगे अंडे किनके और कितने रुपए में मिलते हैं.

दुनिया में कुछ ऐसे भी अंडे बिकते हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. आप यह जानकर हैरान रह गए होंगे तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये अंडे कौनसे हैं. 

दुनिया का सबसे महंगा अंडा Rothschild Faberge Easter Eggs है. जो 78 करोड़ रुपए में बिका है. ये खाने वाला अंडा नहीं बल्कि सजाने वाला आर्टिफिशियल अंडा है.

ऐसा ही एक दूसरा अंडा है, जिसकी कीमत 69 करोड़ रुपए है. इसका नाम Mirage Easter Eggs है. यह अंडा 18 कैरेट गोल्ड से बना हुआ है, जिसमें 1 हजार हीरे जड़े हुए हैं.

हीरे और सोने की कारीगरी से बना एक और अंडा जिसकी कीमत 82 लाख रुपए है. जिसका नाम Diamond Stella Easter Egg है. यह अंडा देखने में चॉकलेट जैसा लगता है.