Mar 29, 2025, 12:44 AM IST

भारत की 8 सबसे डरावनी जगह, जिन्हें भुतहा कहते हैं लोग

Kuldeep Panwar

बंद पड़े किलों से लेकर भुतहा गांवों तक, भारत के हर हिस्से में आपको भूतों से जुड़ी डरावनी कहानियां और किस्से सुनने को मिल जाएंगे. 

देश में कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां बाहरी आदमी तो दूर स्थानीय लोग भी जाने से घबराते हैं. वहां सच में भूतों की मौजूदगी का दावा किया जाता है.

देश के 8 ऐसे सबसे ज्यादा चर्चित भूतिया जगहों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जहां जाने का मतलब जान हथेली पर रखना माना जाता है.

मसूरी की लंबी देहरा माइंस में शाम के समय लोगों की दहलाने वाली चीखें सुनाई देती हैं. स्थानीय लोग इसे Mines of Death भी कहते हैं.

लंबी देहरा माइंस में 1990 में कई मजदूरों की दुर्घटना में मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों का दावा है कि इन मजदूरों की आत्माएं वहां घूमती हैं

राजस्थान के भानगढ़ का किला तो अपने भुतहा किस्सों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां शाम के बाद किसी की एंट्री पर सरकारी रोक है.

भानगढ़ के किले के कई किस्से मशहूर हैं, जिनमें एक तांत्रिक ने राजकुमारी को पाने की कोशिश की और फेल रहने पर यहां काला जादू कर दिया.

राजस्थान का भुतहा गांव कुलधारा भी बेहद चर्चित है, यहां भी शाम होने के बाद किसी के रहने पर बैन है. लोगों ने यहां के डरावने अनुभव सुनाए हैं.

कुलधारा गांव की लड़की से एक राजा ने जबरन शादी करनी चाही. इस पर सारे ग्रामीण इस गांव को श्राप देकर रातोंरात यहां से गायब हो गए थे.

गुजरात के समुद्री तट डुमास बीच पर भी रात में जाना वर्जित है. कहते हैं यहां कभी हिंदू श्मशान होता था, जो अब प्रेतात्माओं का अड्डा बन गया है.

डुमास बीच पर दिन में जाने वाले लोगों ने भी अपने कानों में अजीब आवाजें गूंजने की बात मानी है. यहां से कई बार लोग अचानक गायब भी हुए हैं.

असम के डाऊ हिल के कुरेसियांग के Victoria Boys’ High School को भी लोग भूतिया मानते हैं, जहां खाली कॉरिडोर में चलने की आवाजें गूंजती हैं.

इस स्कूल के करीब ही 'Death Road' है, जहां लोगों ने सिरकटे धड़ को सड़क पर चलते हुए और फिर अचानक जंगल में गायब होते हुए देखा है.

पुणे के ऐतिहासिक शनिवारवाड़ा किले को भी लोग भुतहा मानते हैं. मराठों के पेशवा के किले में भी लोग रात के समय जाने से बचते हैं.

स्थानीय लोग किले से खासतौर पर चांदनी रातों में युवा राजकुमार की दर्दनाक चीखें सुनने का दावा करते हैं, जिसे उसके अपनों ने ही मार दिया था.

मेरठ के जीपी ब्लॉक की बंद बिल्डिंग में लोग बीयर पीते व्यक्ति और लाल ड्रेस वाली महिला की आत्मा घूमने का दावा करते हैं, जो हवा में गायब हो जाते हैं.

दिल्ली की अग्रसेन की बावड़ी कई फिल्मों में भी दिखी है. यहां भी लोग भूतिया अनुभव का दावा करते हैं. यहां भी शाम के बाद जाने पर बैन है.