Oct 29, 2024, 01:18 PM IST
इस मेंढक को छूने से ही हो जाती है मौत
Anamika Mishra
दुनिया में 6 हजार मेंढक की प्रजातियां हैं जिसमें से 380 भारत में पाए जाते हैं.
लेकिन मेंढकों की एक प्रजातियां ऐसी भी होती हैं जिन्हें छूने से लोगों की जान जा सकती है.
इस मेंढक में इतना जहर होता है कि इससे छीने भर से मृत्यु निश्चित है.
इसका नाम गोल्डन पॉइजन फ्रॉग है. यह देखने में जितना अलग और आकर्षक है उससे कई ज्यादा जहरीला होता है.
इस मेंढक की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में होती है.
ये मेंढक कोलंबिया के वर्षवनों में पाए जाते हैं, जो अब विलुप्त होने की कगार पर आ गए हैं.
माना जाता है कोलंबिया में इन मेंढकों का इस्तेमाल अपने तीरों को डुबोने और हथियार बनाने में होता है.
ये मेंढक हल्के पीले या गहरे सुनहरे रंग के होते हैं.
इनका नाम गोल्डन पॉइजन फ्रॉग इनके पीले रंग के कारण ही पड़ा.
Next:
क्या आपको भी है पीरियड फ्लू की समस्या
Click To More..