Feb 16, 2024, 06:53 PM IST

सांप जितने खतरनाक होते हैं ये मेंढक, काट लिया तो मौत पक्की

Nilesh

सबसे जहरीले गोल्डन पॉइजन डार्ट मेंढक में इतना जहर होता है कि वह 10 इंसानों की जान ले सकता है 

ब्लू पॉइजन डार्ट मेंढक ब्राजील में पाए जाते हैं और नीले रंग के होते हैं, डाइट बदलने से इनका जहर कम हो जाता है

लगभग 2 इंचा लंबा डाइंग डार्ट मेंढक देखने में रंगा-बिरंगा लेकिन जहरीला होता है

पीले रंग और काले पैरों वाला फिलोबेट्स बाईकलर मेंढक जहरीला होता है लेकिन अब यह लुप्त होता जा रहा है

फैंटसमैल पॉइजन फ्रॉग लाल रंग का होता है जिस पर सफेद धारियां होती हैं यह भी जहरीला होता है

लवली पॉइजन मेंढक थोड़ा कम जहरीला होता है और आकार में भी छोटा होता है

जहरीले मेंढकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है यह Kokoe पॉइजन डार्ट मेंढक

दिखने में काफी सुंदर वैरिएबल पॉइजन मेंढक इंसानों के लिए जहरीले होते हैं

वैरिएबल पॉइजन फ्रॉग के बाद सबसे जहरीला मेंढक ये लाल पीठ वाला डार्ट मेंढक होता है