Jun 7, 2023, 06:40 PM IST

सांप ही नहीं ये जीव भी होते हैं बेहद जहरीले, काट लें तो पलभर में हो जाए मौत

DNA WEB DESK

आमतौर पर लोग मानते हैं कि सिर्फ सांप ऐसा जीव है, जिसमें जहर होता है. 

सांप के अलावा भी कुछ जीव इतने जहरीले होते हैं कि उनके फुंफकारभर से मौत आ जाए.

फनल-वेब स्पाइडर एक खतरनाक मकड़ी है. ऑस्ट्रेलिया यह मकड़ी बहुत ही ज्यादा जहरीली होती है. इसका जहर साइनाइड से भी ज्यादा खतरनाक होता है.

बॉक्स जेलीफिश फिश का जहर अगर इंसानी शरीर में फैल जाए तो उसका बचना नामुमकिन है.

ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस का जहर भी किंग कोबरा की तरह ही खतरनाक होता है. 

ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस एक बूंद जहर 20 लोगों को मार सकता है. यह प्रजाति केवल हिंद महासागर और ऑस्ट्रेलिया के समुद्रों में मिलती है.

इंडियन रेड स्कॉर्पियन अगर किसी को काट ले तो मौत तक हो सकती है.

आमतौर पर यह किसी को काटती नहीं है. अगर 24 घंटे में इलाज न मिले तो मरीज की मौत हो जाए.