May 20, 2023, 02:49 PM IST

ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक सांप, काट लें तो पलभर में हो जाए मौत

DNA WEB DESK

दुनिया में कोई कितना ताकतवर हो, सांप देखकर सबकी बोलती बंद हो जाती है.

कुछ सांप इतने खतरनाक होते हैं कि अगर वे काट लें, तो बचना नामुमकिन होता है. 

ब्लैक मांबा, अफ्रीका में पाया जाता है, यह भी बेहद खतरनाक सांप है. इसकी लंबाई 8 फीट तक होती है.

इनलैंड ताइपन दुनिया के सबसे खतरनाक सापों में से एक है. अगर यह काट ले तो बचना मुश्किल है.

किंग कोबरा, की लंबाई 18 फीट तक होती है. यह किसी को काटे तो उसकी 15 मिनट में  मौत तक हो जाती है.

फेर-डी-लांस सांप अगर काट ले तो इंसान की तत्काल मौत हो जाए. सेंट्रल और साउथ अमेरिका में इस सांप की दहशत है.

बूम्सलैंग सांप हरे रंग का होता है. अगर यह किसी को काट ले तो उसकी ब्लीडिंग से मौत हो जाती है. 

रसेल वाइपर के काटने से भारत में हर साल कई लोग जान गंवाते हैं. इसके काटने से ब्लीडिंग होती है.

रसेल वाइपर के काटने से किडनी डैमेज हो जाती है और शरीर काम करना बंद कर देता है.

इसके काटे हुए मरीज कम बचते हैं.