May 4, 2025, 02:12 PM IST
Mukesh Ambani के घर Antilia की 27वीं मंजिल पर कौन रहता है?
Sumit Tiwari
भारत समेत दुनिया भर में रिलाइंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को सभी जानते हैं.
भारत के सबसे महंगे घरों में से एक मुकेश अंबानी का एंटीलिया हैं.
लेकिन क्या आप जानते है कि मुकेश अंबानी के एंटीलिया की 27 वीं और सबसे ऊपरी मंजिल पर कौन रहता है.
आपको बता दें कि इस घर की 27वीं मंजिल पर खुद अंबानी का परिवार रहता हैं.
एंटीलिया में हेलीपैड, एक स्नो रूम, स्पा, मंदिर, निजी थिएटर, बॉलरूम, कई पूल और यहां तक कि एक आइसक्रीम पार्लर भी है.
मुकेश अंबानी के इस आलीशान घर को ठंडा करने के लिए एसी का उपयोग नहीं किया गया हैं.
मुकेश अंबानी का परिवार घर की सबसे ऊंची यानी 27वीं मंजिल पर क्यों रहता है इसका कारण नीता अंबानी बताया था.
इसका मुख्य कारण है कि प्रकाश और वेंटिलेशन, जिसकी वजह से अंबानी परिवार यहां रहता है.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..