Dec 23, 2024, 02:32 PM IST

मुकेश अंबानी के परिवार के पास हैं कितनी Rolls Royce

Raja Ram

मुकेश अंबानी का कार कलेक्शन दुनिया के सबसे बड़े और महंगे कलेक्शन्स में से एक है. Rolls Royce जैसी लग्जरी गाड़ियां उनके कलेक्शन में खास जगह रखती हैं.

अंबानी परिवार के पास करीब 10 Rolls Royce कारें हैं, जो अलग-अलग मॉडल्स और वेरिएंट्स में आती हैं.

उनके कलेक्शन में Rolls Royce Cullinan का 2022 मॉडल है, जिसकी कीमत करीब 8.25 करोड़ रुपए है। यह एसयूवी लग्जरी और पावर का बेहतरीन मिश्रण है.

अंबानी परिवार के पास Rolls Royce Phantom का ओपन रूफ कूपे वर्जन भी है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है.

दोनों बेटे अनंत और आकाश Rolls Royce Cullinan Black Badge वर्जन का इस्तेमाल करते हैं. इसकी कीमत 14-15 करोड़ रुपए के बीच है.

Rolls Royce अपनी लग्जरी और कस्टमाइज़ेशन के लिए जानी जाती है. अंबानी परिवार की कारें भी खासतौर पर कस्टमाइज की गई हैं.

अंबानी परिवार Rolls Royce के जरिए केवल लग्जरी का आनंद नहीं लेते, बल्कि इसे अपनी पहचान का हिस्सा भी मानते हैं.

मुकेश अंबानी का कलेक्शन भारत में Rolls Royce का सबसे बड़ा कलेक्शन माना जाता है.

चाहे वह Rolls Royce हो या अन्य लग्जरी गाड़ियां, अंबानी परिवार की जीवनशैली उनकी संपन्नता और शौक को दर्शाती है.त में Rolls Royce का सबसे बड़ा कलेक्शन माना जाता है.