Mar 24, 2025, 02:43 PM IST
ये हैं भारत के पांच सबसे महंगे घर, Mukesh Ambani के Antilia का कौन सा है नंबर
Sumit Tiwari
भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता.
मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित एंटीलिया हाउस किसी महल से कम नहीं है.
लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि भारत के सबसे मंहगे घरों में एंटीलिया का कौन सा नंबर आता है.
पहले नंबर आने वाले मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की कीमत लगभग 15000Cr है. ये 27 मंजिला इमारत है.
दूसरे नंबर पर रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया जेके हाउस आता है. इसकी लागत 6,000 करोड़ रुपये हैं.
तीसरे नंबर पर 17 मंजिल का अनिल अंबान का घर एबोड आता है. इस घर की कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये है.
चौथे नंबर पर मनोज मोदी का घर आता है जो कि 1500 करोड़ रुपये का का है. ये मुकेश अंबानी ने ही उन्हें गिफ्ट किया था.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक साइरस पूनावाला का घर लिंकन हाउस पांचवे नंबर पर आता है. इसकी कीमत 750 करोड़ रुपये हैं.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..