Jun 18, 2024, 04:12 PM IST

कौन है ये देश जो अपने राष्ट्रीय पशु को करता है ऑस्ट्रेलिया से आयात

Aditya Katariya

दुनियाभर के देशों के राष्ट्रीय पशु उस देश की विरासत और संस्कृति को प्रतिनिधित्व करते हैं. 

इन राष्ट्रीय पशुओं को उनके खास विशेषताओं के लिए चुना जाता है जो उस देश की संस्कृति और इतिहास का चित्रण करते हैं.

क्या आप दुनिया के एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं जो अपने ही राष्ट्रीय पशु को दूसरे देशों से आयात करता है.

आइए यहां जानते हैं इसके बारे में सबकुछ

आज हम बात कर रहे हैं सऊदी अरब की जिसका राष्ट्रीय पशु ऊंट  है.

ऊंट को रेगिस्तान का राजा कहा जाता है. इनकी शारीरिक बनावट ऐसी होती है कि ये रेगिस्तान में बहुतायत पाए जाते हैं.

यह अपने गले में महीनों तक पानी रखते हैं जिसकी वजह से बिना पानी के कई दिनों तक आसानी से रेगिस्तान में रह सकते हैं.

सऊदी अरब में ऊंट का दूध और मांस वहां के लोगों के डाइट का बड़ा हिस्सा है, जिसे लोग बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं. 

सऊदी अरब ऊंटों का आयात ऑस्ट्रेलिया से करता है.  ऐसा माना जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई ऊंटों की नस्ल सऊदी ऊंटों की तुलना में बेहतर होती है.