Dec 20, 2024, 05:41 PM IST
प्यार और हिम्मत की मिसाल थे Bibek Pangeni और Srijana, लव स्टोरी की क्यों हो रही चर्चा?
Saubhagya Gupta
सोशल मीडिया सेंसेशन विवेक पंगेनी अब इस दुनिया में नहीं रहे. महज 36 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.
विवेक को स्टेज 3 ब्रेन कैंसर था. ऐसे में उनकी वाइफ श्रीजना सुबेदी ने सब कुछ त्यागकर अपने पति की सेवा की.
श्रीजना ने अपने पति की दिन रात सेवा की और उनका ख्याल रखने में ऐसी लग गईं कि दोनों का प्यार सभी के लिए मिसाल बन गया.
श्रीजिता सोशल मीडिया पर कैंसर के इलाज के दौरान अपने पति के साथ पॉजिटिव वीडियो और फोटोज शेयर करती रहीं.
दोनों जल्द ही करोड़ों लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन गए और उनके प्यार की मिसालें दी जाने लगीं.
दोनों का प्यार ऐसा कि जब विवेक को इलाज के दौरान अपने बाल कटवाने पडे़ तो श्रीजिता ने भी अपने लंबे बाल कटवा लिए थे.
हालांकि अब विवेक की मौत ने हर किसी का दिल तोड़कर रख दिया है.
Next:
शाहरुख खान से पहले ये परिवार था 200 करोड़ के मन्नत का मालिक
Click To More..