May 26, 2025, 02:27 PM IST

इस समुद्र में नहीं रहती एक भी मछली, जानें क्या है रहस्य

Sumit Tiwari

क्या आपने कभी सोचा है कि कोई सागर ऐसा भी हो सकता है जिसमें एक भी मछली न रहती हो. 

ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है पर ये एकदम सही है. 

जी हां, दुनिया में एक ऐसा भी सागर है जिसमें एक भी मछली नहीं रहती.

इस सागर को मृत सागर के नाम से जाना जाता है. जिसमें मछलियां नहीं पाई जाती. 

ऐसा इलसिए होता है कि क्योंकि इस सागर के पानी में नमक की मात्रा ज्यादा होती है. 

ये बाकी के समु्द्रों से 6-7 गुना ज्यादा होती है. इसी वजह से यहां मछलियां नहीं होती.

बता दें कि अधिक खारेपन वाला पानी समु्द्री जीवों के रहने के लिए प्रतिकूल नहीं होता.