Sep 22, 2023, 11:52 AM IST

बिना जहर के काम तमाम करने वाले 6 सांप

DNA WEB DESK

सांप को देखकर ही इंसान की रूह कांप जाती है.

सांप का नाम सुनकर भले ही डर लगता हो लेकिन कुछ सांप ऐसे भी होते हैं जिनमें जहर नहीं होता है.

कॉमन वॉटर स्नेक को नेरोडिया साइपडॉन के नाम से जाना जाता है. इसमें जहर नहीं होता है.

भारतीय अजगर या रॉक पायथन भी जहरीला नहीं होता है. ये शिकार को निगलकर अपना खाना बनाता है. इंसानों को भी ये लपेटकर मार सकता है.

बर्मीज अजगर को पायथन बिविटैटस के नाम से जाना जाता है. इसमें भी जहर नहीं होता है.

कॉमन वोल्फ स्नेक को लाइकोडोन कैपुसीनस के तौर पर जाना जाता है. इसमें भी जहर नहीं होता है.

रेड सैंड बोआ, जॉन्स सैंड बोआ या एरिक्स जॉनी के नाम से मशहूर सांप भी जहरीला नहीं होता है.

रैट स्नेक में भी जहर नहीं होता है.

भले ही इन सांपों में जहर न हो लेकिन इनका काटना खतरनाक हो सकता है. काटने के बाद तत्काल सरकारी अस्पताल में भागकर जाएं.