Jul 12, 2025, 02:29 PM IST

Numerology: 9 दिन में कितने किमी घूमकर लौटे हैं PM Modi

Kuldeep Panwar

पीएम नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल के सबसे लंबे दौरे से लौटे हैं. 2 जुलाई को नई दिल्ली से चले मोदी 9 दिन में 5 देशों का सफर करके आए हैं

पीएम मोदी ने इस दौरान वर्ल्ड टूर के बराबर सफर किया है. वे नई दिल्ली से चलकर घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया से वापस नई दिल्ली लौटे हैं.

इस पूरे सफर के दौरान पीएम मोदी के जहाज ने 40,892 किलोमीटर का सफर किया है, जो धरती का गोलाई में पूरा एक चक्कर लगाने के लगभग बराबर है.

पीएम मोदी 9 दिन के दौरान अपने हवाई जहाज में करीब 36,000 फुट की ऊंचाई पर 46 घंटे तक रहे. इस दौरान विमान ने 3 महाद्वीप का सफर तय किया है. 

पीएम मोदी के लंबे सफर का कारण ग्लोबल जियोपॉलीटिक्स भी है. उनके विमान को पाकिस्तान, ईरान, सऊदी अरब, सूडान और चाड के एयर स्पेस को छोड़ते हुए उड़ना पड़ा.

मोदी सबसे पहले नई दिल्ली से 11 घंटे में 10,000 किलोमीटर दूर घाना की राजधानी अकरा पहुंचे. वहां से अगले दिन वे त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंच गए.

त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचने वाले पीएम मोदी पिछले 25 साल में इस देश के दौरे पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. 

इसके बाद अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे. वे इस देश में पिछले 57 साल के बाद द्विपक्षीय यात्रा पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंभत्री बन गए हैं.

फिर मोदी ब्राजील पहुंचे, जहां उन्होंने रियो डि जेनेरो में ब्रिक्स समिट में भाग लिया. फिर उन्होंने ब्रासीलिया में ब्राजील के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

पीएम मोदी टूर के आखिरी देश के तौर पर नामीबिया पहुंचे. वहां से 10 जुलाई की सुबह प्रधानमंत्री का विमान नई दिल्ली वापस पहुंच गया है.

मोदी को घाना ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया तो त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना और नाबीमिया ने भी उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. 

पीएम मोदी टूर के आखिरी देश के तौर पर नामीबिया पहुंचे. वहां से 10 जुलाई की सुबह प्रधानमंत्री का विमान नई दिल्ली वापस पहुंच गया है.