May 7, 2025, 03:36 PM IST
जैश-ए-मोहम्मद का मतलब क्या है?
Sumit Tiwari
पहलगाम अटैक के बदले में भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात के दरमियान पाकिस्तान पर स्ट्राइक कर दी.
इस हमले में पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह किया गया है.
इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर का ठिकाना भी तबाह हो गया है.
इतना ही नहीं मशूद के परिवार के 14 लोग भी मारे गए है. मशूद अजहर का ठिकाना जैश-ए-मोहम्मद भी तबाह हो गया.
लेकिन क्या आप जातने है कि जैश-ए-मोहम्मद को मतलब क्या होता हैं.
जैश-ए- मोहम्मद के शाब्दिक अर्थ की बात करें तो इसका मतलब होता है कि "मोहम्मद की सेना"
जैश-ए-मोहम्मद कश्मीर में सक्रिय एक आतंकी संगठन हैं. इसका मुख्य उद्देश्य कश्मीर को भारत से अलग करना है.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..