Apr 30, 2023, 01:47 PM IST

भूलकर भी न पालें ये 8 कुत्ते, पलभर में गुस्साने पर ले सकते हैं जान

Abhishek Shukla

लोगों को कुत्ता पालने का शौक होता है. अब यह स्टेटस सिंबल बन गया है.

लेकिन गलती से भी ऐसी ब्रीड नहीं पालनी चाहिए जो खुद के लिए ही खतरा बने.

कुछ कुत्ते दुनिया के अलग-अलग देशों में बैन हैं.

प्रेसा केनारियो नाम के कुत्ते 8 देशों में बैन हैं.

रॉटवीलर बेहद खतरनाक कुत्ता है, जिसे पुलिस इस्तेमाल करती है. जरा सी चूक पर ये जान ले लेते हैं.

अमेरिकन स्टैफ़र्डशायर टेरियर भी कुत्तों की बेहद खतरनाक नस्ल है.

स्टैफ़र्डशायर बुल टेरियर पर कई देशों में बैन है. यह बेहद खतरनाक नस्ल का कुत्ता है.

ब्राजीलियन मास्टिफ भी बेहद खतरनाक है.

टोसा कुत्तों की जापानी नस्ल है. इसे 18 देशों में बैन किया गया है.

डोगो अर्जेंटिनो भी खतनाक कुत्तों में आता है.

पिटबुल 24 देशों में हैन. इनके क्रॉस ब्रीड्स भी बेहद खतरनाक होते है.ं