Jan 13, 2025, 11:32 AM IST

OYO में अब आधार के जगह इस ऐप से पाएं सीधे एंट्री

Raja Ram

अब OYO और अन्य होटलों में आधार कार्ड की जगह इस्तेमाल करें डिजिलॉकर ऐप से दस्तावेज दिखाकर सीधी एंट्री. 

जानें, कैसे यह नया तरीका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो चिंता की बात नहीं.

आप अन्य वैध दस्तावेजों का भी उपयोग कर सकते हैं.

आधार की जगह अब आप डिजिलॉकर ऐप का उपयोग कर सकते हैं, जो आपकी सभी महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों को सुरक्षित रखता है. 

डिजिलॉकर एक सरकारी डिजिटल वॉलेट है, जिसमें आप अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि रख सकते हैं.

डिजिलॉकर में दस्तावेज अपलोड करने के लिए, आपको अपना आधार कार्ड डिजिलॉकर से लिंक करना होगा.

सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप पर लॉग इन करें. अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो नया अकाउंट बना सकते हैं.

अकाउंट लॉग इन करने के बाद, ‘लिंक योर आधार’ पर क्लिक करें, फिर अपना आधार नंबर डालें.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरकर आधार को वेरिफाई करें. इसके बाद आपका आधार कार्ड डिजिलॉकर से लिंक हो जाएगा, और आप इसे फोन से ही दिखा सकते हैं.