Aug 2, 2024, 10:51 PM IST

100 साल कैसा दिखेगा पाकिस्तान? ये तस्वीरें देख मुंह खुला रह जाएगा

Smita Mugdha

भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है, इसके बारे में कोई भी नहीं कह सकता लेकिन लोग अनुमान लगाते हैं. 

पाकिस्तान अक्सर ही खबरों में रहता है, कभी गरीबी और बदहाली की वजह से तो कभी आतंकवाद की वजह से. 

हालांकि, AI ने 100 साल बाद की पाकिस्तान की जो तस्वीर की कल्पना की है उसे देख पड़ोसी देश खुश हो सकता है.

अभी जर्जर अर्थव्यवस्था की वजह से बेहाल पाकिस्तान का लाहौर शहर 100 साल बाद काफी व्यवस्थित हो सकता है. 

पाकिस्तान की कमर्शियल कैपिटल कराची में भी भारी गरीबी है, लेकिन AI की कल्पना में भविष्य काफी सुंदर लग रहा है.

कराची के बीच पर भी लगता है 100 साल काफी साफ-सफाई रहेगी, ऐसा AI की कल्पना में दिख रहा है.

पाकिस्तान के बड़े शहरों में शुमार रावलपिंडी भी 100 साल बाद काफी आधुनिक नजर आने लगेगा. 

पाकिस्तान के ट्रेनों की मौजूदा हालत काफी दयनीय है और लोगों के लिए सफर करना मुश्किल होता है. 

हालांकि, 100 साल बाद AI ने जो तस्वीर बनाई है उसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी काफी बेहतर नजर आ रहा है.