Apr 26, 2025, 08:05 AM IST
क्या होता है AK-47 का फुल फॉर्म
Anamika Mishra
जम्मू-कश्मीर में हुए घातक हमले ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है.
पहलगाम में हुए इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई.
इस हमले में आतंकवादियों ने AK-47 से पर्यटकों पर हमला किया.
ऐसे में आइए आज हम AK-47 का फुल फॉर्म जानते हैं.
AK-47 को सन 1947 में डिजाइन किया गया था.
AK-47 का फुल फॉर्म है Avtomat Kalashnikova 1947.
इसका रूसी भाषा में मतलब है स्वचालित कलाश्निकोव.
इसके डिजाइनर मिखाइल टिमोफेयेविच कलाश्निकोव थे, जिन्होंने 1947 में हथियार को डिजाइन किया था.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..