Nov 21, 2024, 02:49 PM IST
जानवरों की तरह बर्ताव करते हैं ये पांच पौधे
Sumit Tiwari
पेड़-पौधों के पास इंसानों या जानवरों की तरह आंख, नाक, कान नहीं होते.
लेकिन फिर भी कई पौधों ऐसे हैं जो जानवरों की तरह बर्ताव करते हैं.
ये पौधे जानवरों की तरह ही शिकार करते हैं.
ड्रोसेरा या सनड्यूज नाम के पौधे के रेशे कीड़ों को जकड़ कर मार देते हैं.
फ्लाई ट्रैप भी जानवरों की तरह ही कीड़ो के पास आने पर उन्हें पकड़कर खा जाता है.
चित्तीदार नैपवीड पौधा आसपास के पौधे मारने के लिए जहर छोड़ता है.
बबूल का पेड़ भी पत्ते खाने वाले कीड़ें मारने के लिए एक विशेष रसायन छोड़ता है.
पिचर प्लांट में गिर कर जानवर मर जाते हैं और फिर ये उन्हें पचा जाता है.
Next:
कितने दिनों तक जिंदा रहता है मच्छर?
Click To More..