Aug 23, 2024, 02:55 PM IST

कितनी खास है वो ट्रेन जिससे यूक्रेन पहुंचे PM Modi

Anamika Mishra

पीएम मोदी प्लेन के बजाए ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे हैं. पोलैंड से यूक्रेन पहुंचने के लिए वो खास ट्रेन से सफर करे रहे हैं.

इस ट्रेन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइनेस से लेकर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी तक सफर कर चुकी हैं. 

इस खास ट्रेन का नाम रेल फोर्स वन ( Rail Force One) है. 

युद्ध की वजह से यूक्रेन के कई बड़े एयरपोर्ट्स बंद हैं, ऐसे में यूक्रेन ने वर्ल्ड लीडर्स के लिए ट्रेन यात्रा को सबसे सुरक्षित माना है.

ये ट्रेन खास सुविधाओं और सुरक्षा से लैस है. इस ट्रेन की शुरुआत साल 2014 में टूरिज्म के लिए किया गया था.

लेकिन अब वर्ल्ड लीडर्स के लिए इसका इस्तेमाल होता है. यूक्रेन जाने वाले ज्यादातर नेता, पत्रकार, राजनयिक रेल फोर्स वन से ही यात्रा करते हैं. 

ये एक बुलेटप्रूफ ट्रेन है, तमाम हथियारों से लैस है. इसकी संचार और सुरक्षा प्रणाली बेहद हाईटेक है. 

बेहतरीन इंटीरियर के साथ इस ट्रेन में बड़े और आलीशान कमरे भी हैं.

रेल फोर्स वन के कंपार्टमेंट खास तरह की लकड़ी से बने हैं. ट्रेन में बड़ी कॉन्फ्रेंस टेबल भी लगी हुई है.  

इसके अलावा मनोरंजन के लिए आलीशान सोफा और टीवी भी लगा है.