Jul 27, 2023, 04:43 PM IST

मोदी बने दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता, जानिए कितने लोगों ने दी रेटिंग

Kuldeep Panwar

पीएम नरेंद्र मोदी के फैंस पूरे विश्व में हैं, इसका नजारा ऑस्ट्रेलिया, यूएस और फ्रांस दौरे पर दिख चुका है.

अब world of statistics के एक सर्वे में उन्हें पूरे विश्व में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता माना गया है.

World of statistics ने सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट निकाली है, जिसमें मोदी को नंबर-1 रखा है.

पीएम मोदी को इस सर्वे में 78% लोगों ने Worlds most popular leader की अप्रूवल रेटिंग दी है.

स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेरसेट और मेक्सिको के आंद्रेस लोपेज 62-62% रेटिंग से दूसरे नंबर पर हैं.

ब्राजील के लुला डा सिल्वा की दुनिया में भले ही कितनी आलोचना होती है, पर उन्हें 55% ने लोकप्रिय माना है.

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज भी 53% अप्रूवल रेटिंग के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni को 49% लोगों ने लोकप्रिय नेता की रेटिंग देकर 5वां नंबर दिया है.

स्पेन के प्रधानमंत्री Pedro Sánchez इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. उनकी अप्रूवल रेटिंग 42% रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को महज 40% लोगों ने ही अप्रूवल रेटिंग दी है. वे 7वें नंबर पर आए हैं

लिस्ट में 8वां नंबर बेल्जियम के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर डि क्रू का है, जिनकी रेटिंग 39% है.

आयरलैंड के प्रधानमंत्री और पेशे से डॉक्टर लियो वाराडकर को 37% रेटिंग के साथ 9वां नंबर मिला है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडेउ को 10वें नंबर पर रखा गया है. उनकी रेटिंग 36% रही है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को 30% लोगों ने ही लोकप्रिय माना है. उन्हें 12वां नंबर मिला है.

World of statistics ने 30 दिन में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने वाली लिस्ट में भी मोदी को 5वें नंबर पर रखा था.

इस लिस्ट के हिसाब से पीएम मोदी की फॉलोअर्स लिस्ट में पिछले 30 दिन में 7,83,128 नए फॉलोअर्स जुड़े हैं.