Oct 28, 2023, 12:15 PM IST

कतर की सेना है कितनी ताकतवर

Kavita Mishra

कतर की अदालत ने भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफसरों को मौत की सजा सुनाई है. इन आठों भारतीयों को पिछले साल जासूसी के कथित आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 

कतर मध्य पूर्व का एक महत्वपूर्ण देश है, जिसके पास प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा भंडार है. आज हम आपको बताएंगे कि कतर की सेना कितनी ताकतवर है, अगर कतर और भारत में युद्ध हुआ तो किसकी जीत होगी.

कतर की आर्मी का मौजूदा समय में कुल बजट 5 खरब से ज्यादा का है, जो पूरे जीडीपी का मात्र 3.6 फीसदी है.

145 देशों की सैन्य रैंकिंग की सूची में कतर 65वें स्थान पर है. जबकि भारत इस सूची में चौथे नंबर पर है.

कतर की कुल सैन्यकर्मियों की संख्या 86,550 है, इसमें 15000 रिजर्व सैनिक भी शामिल हैं. कतर के पास 138 टैंक, 922 आर्म फाइटिंग व्हीकल है और केवल 16 रॉकेट मिसाइल है.

कतर की सेना के पास कुल मिलिट्री व्हीकल की संख्या 8208 है और कुल 46 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी हैं. वहीं, भारतीय सेना के पास कुल 100 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी हैं.

कतर के पास 205 एयरक्राफ्ट है. वहीं 1 भी फाइटर एयरक्राफ्ट नहीं है. जबकि मात्र 87 हेलीकॉप्टर और 6 UCAV कॉम्बेट ड्रोन है.

कतर की सेना के पास खींचकर लेकर जाने वाले तोपों की संख्या 12 है और रॉकेट आर्टिलरी की कुल संख्या 16 है.

कतर के पास कुल 198 विमान हैं और कुल 68 लड़ाकू विमान के साथ 6 हमलावर विमान हैं.