Nov 27, 2024, 02:47 PM IST

विदेश में भी बसी है राम नगरी अयोध्या

Akanchha Singh

अयुत्या थाईलैंड में स्थित एक शहर है.

ऐसा कहा जाता है कि इस शहर का नाम भारत की अयोध्या नगरी पर रखा गया है.

वहीं 1350 से 1767 के मध्य में अयुत्या पर राज करने वाले राजाओं को भगवान रात का अवतार माना जाता है.

इतना ही नहीं इस अयुत्या शहर में राम के प्रति भक्ति और पूजा जगह भी मौजूद हैं.

थाईलैंड में अधिकतर बौद्ध धर्म के लोग ही रहते हैं. लेकिन अयुत्या में आज के समय में भी भगवान राम का प्रभाव देखने को मिलता है.

बता दें कि अत्यूता 1767 तक थाईलैंड की राजधानी थी. वहीं इस जगह पर रामायण की गाथा का प्रभाव देखने को खूब मिलता है.

बता दें कि अत्यूता 1767 तक थाईलैंड की राजधानी थी. वहीं इस जगह पर रामायण की गाथा का प्रभाव देखने को खूब मिलता है.

यहां के राजाओं को रामतिबोध की उपाधि दी गई है. 

यहां के प्राचीन स्थलों में भगवान विष्णु, ब्रम्हा और शिव की मूर्तियां देखने को काफी देखने को मिलती है.

यहां के प्राचीन स्थलों में भगवान विष्णु, ब्रम्हा और शिव की मूर्तियां देखने को काफी देखने को मिलती है.