Dec 9, 2024, 02:12 PM IST
इसलिए समुद्र में नहीं डूबते रामसेतु के पत्थर
Sumit Tiwari
रामसेतु के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे.
पंबन द्वीप और श्रीलंका के मन्नार द्वीप के बीच रामसेतु बना हुआ है.
रामसेतु के आस-पास के पत्थर हमेशा पानी में तैरते रहते हैं
पानी में पत्थरों का तैरना सबको हैरान कर देता है. इसके पीछे वैज्ञानिक कारण क्या है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां पाएं जाने वाले पत्थर अंदर से खोखले होते हैं.
पत्थरों का वजन कम होने की वजह से इन पर पानी की ओर लगने वाली Buoyancy Force इन्हें डूबने नहीं देती.
इसी फोर्स का संतुलन हो जाने की वजह से पत्थर पानी में नहीं डूबते हैं.
इन पत्थरों को Pumice stone के नाम से जाना जाता है. इममें 90 प्रतिशत तक हवा होती है.
Next:
किसने की थी ब्लड ग्रुप की खोज?
Click To More..