Feb 12, 2025, 12:17 PM IST
दुश्मन देश से क्या है रणवीर इलाबादिया का नाता
Sumit Tiwari
रणवीर इलाहाबादिया जाने माने यूट्यूबर हैं, हाल ही में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में वह जज थे. उन्होंने पेरेंट रिलेशन पर काफी अश्लील और भद्दे कमेंट किए थे.
लेकिन क्या आप जानते है कि रणवीर इलाहाबादिया का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन हैं.
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट उन्होंने इसके बारे में बताया था.
रणवीर इलाबादिया का इलाहाबाद से भी कोई कनेक्शन नहीं है बल्कि उनका सही नाम तो रणवीर अरोड़ा है.
उन्होंने भारती सिंह के पॉडकास्ट में कहा था कि हमारा परिवार मूल रूप से पाकिस्तान से आया था.
इनके परदादा को 'इलम वादी' की उपाधि मिली थी, जो भारत आकार इलाहाबादिया बन गई.
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि इनमें से क्या सच है और क्या झूठ लेकिन उन्होंने बड़ो से यही सुना हैं.
Next:
वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
Click To More..