May 24, 2024, 08:49 PM IST

यहां मिर्ची के हलवे के लोग हुए दीवाने, बनते ही टूट पड़ती है लोगों की भीड़ 

Puneet Jain

दुनिया में कई तरह का हलवा मिलता है, जो लोगों को काफी पसंद भी आता है.

सूजी, गाजर, मूंग की दाल और चकुंदर के हलवे से लेकर कराची हलवा तक लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है.

पर क्या आपने कभी मिर्ची का हलवे  के बारे में सुना है.

जी हां मार्केट में मिर्ची का हलवा आया है, जो इस दौड़ में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है.

मिर्ची के हलवे की रेसिपी का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 

इसे @indian_street_food_5 नाम के एक हैंडल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

हैरानी की बात तो ये है कि लोगों को इसकी रेसिपी इतनी पसंद आ रही है कि इसकी खूब बिक्री भी होती है.

लोगों को ये इतना पसंद है कि कालीकट में रोजाना ये करीब 50 किलो बनता है.