Jun 28, 2024, 12:36 PM IST

Premanand Maharaj और कथावाचक Pradeep Mishra के पंगे पर 'शिष्यों' की बात हुई Viral...

Aditya Katariya

कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी पर दिए गए विवादित बयान का मामला थमने का नहीं ले रहा है. 

हाल ही में एक खबर सामने आ रही थी कि प्रेमानंद महाराज और प्रदीप मिश्रा के बीच सुलह हो गई है.

इसी बीच प्रेमानंद जी महाराज के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में प्रेमानंद महाराज के शिष्य नवल नागरी शरण बाबा और महा माधुर्य शरण बाबा ने प्रेमानंद महाराज और कथावाचक प्रदीप मिश्रा की सुलह की खबरों को गलत बताया है. 

वह कहते दिख रहे हैं कि 'पिछले कुछ समय से एक न्यूज बहुत वायरल हो रही है जिसमें बताया गया है कि कैलाश विजय वर्गीय जो मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री है, उन्होंने प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज जी के बीच सुलह करा दी है..' 

'हम आपको पुष्टि करना चाहते हैं कि ऐसा कोई भी फोन कॉल प्रदीम मिश्रा या मंत्री जी की तरफ से नहीं आया है. दोनों के बीच किसी भी तरह की कोई सुलह नहीं हुई है.

'सुलह की जो भी खबरें  वायरल हो रही हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है और न ही कोई तथ्य है क्योंकि पूज्य महाराज जी अपने पास फोन रखते ही नहीं है..' 

'ये जो न्यूज बहुत वायरल हो रही है, इसका कोई भी तथ्य नहीं है. हम आपको ये बताना चाहते है कि किसी भी प्रकार का कोई भी सुलहनामा नहीं हुआ है..'

ये पूरा विवाद प्रदीप मिश्रा के एक पुराने वीडियो वायरल होने से शुरू हुआ था जिसमें उन्होंने राधारानी के जन्मस्थान को लेकर विवादित बयान दिया था.

प्रदीप मिश्रा के  इस बयान के वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज ने उनकी जमकर आलोचना की थी और माफी मांगने को कहा था.

हाल ही में प्रदीप मिश्रा के इस बयान पर बरसाना में ब्रज के साधु-संतों की एक महापंचायत का आयोजन हुआ थी जिसमें तमाम संतों ने उनसे माफी मांगने को कहा थी.