Mar 23, 2024, 10:15 PM IST

अंबानी-अडानी से भी दोगुना अमीर है ये राजनेता

Kuldeep Panwar

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में आप पढ़ते ही रहते हैं. भारत से भी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम इनमें शुमार है.

क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की है कि दुनिया का सबसे अमीर राजनेता कौन है? यदि नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

दुनिया का सबसे अमीर राजनेता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को माना जाता है, जिनकी संपत्ति कई सबसे अमीर बिजनेसमैन से भी ज्यादा है.

पुतिन के पास इतनी दौलत है कि भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति आपस में मिलकर भी उससे कम बैठेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से भी ज्यादा है, जो करीब 16,67000 करोड़ भारतीय रुपये के बराबर है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सबसे अमीर राजनेता ही नहीं हैं बल्कि उन्हें इस समय दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी भी कहा जा सकता है.

मार्च, 2024 में ही आई दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोगों की सूची में नंबर-1 पर मौजूद शख्स की संपत्ति करीब 227 अरब डॉलर बताई गई है.

यह शख्स फ्रांसीसी लग्जरी फैशन कंपनी Louis Vuitton के फाउंडर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं. पुतिन की नेटवर्थ अरनॉल्ट के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर है.

भारत के मुकेश अंबानी के पास 113 अरब डॉलर की संपत्ति है. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन सबसे ज्यादा अमीर लोगों में 12वें नंबर पर मौजूद हैं.

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के पास 78.7 अरब डॉलर की संपत्ति आंकी गई है और उन्हें अमीरों की लिस्ट में 18वां स्थान मिला हुआ है.

इस लिहाज से देखें तो अंबानी और अडानी की संपत्ति से दोगुनी संपत्ति दुनिया के सबसे अमीर नेता व्लादिमीर पुतिन के पास मौजूद है.