Sep 29, 2023, 08:10 PM IST

ये थी सबसे अमीर मुगल शहजादी

Kavita Mishra

मुगलों के काल में राजा-रानियों से जुड़े कई ऐसी कहानियां हैं, जो आपको हैरान कर देती हैं. 

भारत पर मुगलों ने कई सालों तक राज किया, ऐसे में मुगल साम्राज्य से जुड़े हर किस्से से वाकिफ होना बहुत जरूरी है.

मुगल काल में महिलाएं पर्दा करके रखती थीं लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें भत्ता यानि वेतन दिया जाता था.

आइए आपको बताते हैं कि वह मुगल शहजादी कौन थी, जो सबसे ज्यादा अमीर थीं. 

हम यहां बात कर रहे हैं, शाहजहां की बेटी जहांआरा की. उन्हें भारत की नहीं बल्कि  दुनिया की सबसे अमीर महिला कहा गया. 

यह भी कहा जाता है कि बादशाह शाहजहां ने जहांआरा के लिए छह लाख रुपये वार्षिक का वजीफा तय किया था. उस समय जहांआरा की उम्र महज 14 साल थी.

कुछ इतिहासकारों का कहना है कि वह हर रात एक हजार रुपये जहांआरा तकिए के नीचे रखकर सोती थीं, उसे गरीबों को बांटा जाता था. 

जहांआरा के पास कई रियासतें और जागीरें थीं. पिता के मौत के बाद मुगल काल का उच्‍च पद दिया गया है और इन्‍हे पादशाह बेगम बनाया गया.

केवल रकम ही नहीं बल्कि जहांआरा की रियासत के दायरे को भी बढ़ाया गया था. उन्हें कई बाग दिए गए, जिसमें बाग जहांआरा, बाग नूर और बाग सफा शामिल है.