Feb 7, 2024, 12:29 PM IST

7 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है रोज डे

Kavita Mishra

 हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है. इस दिन को दुनियाभर में रोज डे के तौर पर मानाया जाता है.

 जिसमें हर कपल एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपना प्यार का इजहार करते हैं.

 ऐसे में क्या आप जानते हैं कि रोज डे 7 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है?

 कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब पसंद थे. 

जहांगीर नूरजहां को खुश करने के लिए रोजाना एक टन ताजे लाल गुलाब उनके महल भेजा करते थे.

 एक कहानी महारानी विक्टोरिया के दौर की है. जब लोग अपनी भावनाएं जताने के लिए गुलाब का फूल एक दूसरे को देते थे.

इसी परंपरा को जारी रखने के लिए वैलेंटाइन सप्ताह का एक दिन रोज डे के तौर पर मनाया जाता है.

रोज डे के दिन लोग अपने चाहने वाले को प्यार की निशानी गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. 

प्रेमी जोड़े इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बाजार में भी आपको इस खास अवसर पर रंग-बिरंगे गुलाब के फूल दिखाई देते हैं.