Jan 19, 2025, 10:17 PM IST
40 साल पहले क्या थी बुलेट की कीमत
Kuldeep Panwar
रॉयल एनफील्ड 1900 के शुरुआती सालों में सेना और पुलिस के लिए ईजाद हुई थी. भारत में भी साल 1955 में इसे पुलिस और मिलिट्री को दिया था.
आपके पापा और उनके पापा के जमाने से भी पहले की रॉयल एनफील्ड बुलेट का जादू आज भी बच्चों, बूढ़ों व जवान सबके सिर चढ़ा है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मॉडल तो पिछले कई दशक से कंपनी का सबसे पॉपुलर ब्रांड बना हुआ है, जिसका फैन बेस बढ़ता ही जा रहा है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का एक्स शोरूम प्राइस 1,73,562 रुपये है. इसके साथ 14,415 रुपये का RTO और इंश्योरेंस अलग से लेना होता है.
इस हिसाब से देखा जाए तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक का ऑनरोड प्राइस आज की तारीख में करीब 2,00,000 रुपये बैठती है.
क्या आप जानते हैं कि 40 साल पहले बुलेट कितने रुपये की थी? यदि हम कहें कि तब से इसकी कीमत करीब 969% बढ़ चुकी है तो क्या कहेंगे?
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वायरल पोस्ट में साल 1986 में खरीदी Royal Enfield Bullet 350 का परचेज बिल शेयर किया गया है.
इस परचेज बिल के हिसाब से उस समय रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का शोरूम प्राइस 18,700 रुपये था.
यदि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के फीचर्स की बात करें तो यह 350 सीसी के सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक और एयर-कूल्ड इंजन वाली बाइक है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक और ड्यूल चैनल ABS के साथ 300mm फ्रंट व 270mm रियर डिस्क ब्रेक मौजूद हैं.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स है. साथ ही मजबूत स्टील फ्रेम के चेसिस में ओल्ड क्लासिक स्टाइलिंग मौजूद है.
Next:
खड़े-खड़े ही सो जाते हैं ये जानवर
Click To More..