May 8, 2025, 10:22 PM IST

S-400 vs F-16 में कौन ज्यादा ताकतवर है? 

Anamika Mishra

आज हम आपको बताएंगे कि S-400 या F-16 तौन सी मिसाइल ज्यादा ताकतवर है. 

पाकिस्तान की तरफ से बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच भारत के पास एक ऐसा हथियार है, जिसने दुश्मन की नींद उड़ा दी है. 

रूस से मिला S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भारत की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बना रहा है.  

यह सिर्फ एक मिसाइल नहीं, बल्कि एक ऐसी ढाल है जो आसमान से आने वाली किसी भी चुनौती को पलभर में खत्म कर सकती है. 

S-400 एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है. S-400 की अधिकतम रेंज 400 किलोमीटर है.

S-400 एक साथ 36 लक्ष्यों को ट्रैक और 72 मिसाइलों से हमला करने की क्षमता रखती है. 

S-400 मिसाइल F-16 जैसे लड़ाकू विमानों को सीमा से पहले ही नष्ट करने की क्षमता रखती है. 

यदि उद्देश्य लंबी दूरी से हवाई सुरक्षा प्रदान करना है, तो S-400 अधिक प्रभावी है.