Aug 31, 2023, 03:02 PM IST

हर साल यहां होती है 30 लाख नाग नागिन की खेती

Kavita Mishra

नाग-नागिन जुड़े कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन क्या आपने सुना है कि एक जगह नाग-नागिन की खेती की जाती है.

यह पढ़कर आपको लग रहा होगा कि जिस नाग-नागिन को देखकर लोग भाग खड़े होते हैं, उसकी खेती कैसे होती होगी?

आज हम आपको बताएंगे कि नाग-नागिन की खेती कहां की जाती है. यह जगह कहां है?

यह गांव चीन में स्थित है, जिसका नामजिसिकियाओ (Jisiqiao) है.

 इस गांव में लगभग 170 परिवार हर साल तीस लाख से ज्यादा सांपों की पैदावार करते हैं.

यहां किंग कोबरा, वाइपर और रैटल स्नेक जैसे एक से बढ़कर एक जहरीले सांप पैदा किए जाते हैं.

इनका इस्तेमाल परंपरागत चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है.

कई बीमारियों का इससे इलाज भी किया जाता है.

सांप ही नहीं बल्कि यहां कॉकरोच से लेकर मच्छरों तक को बड़े पैमाने पर पैदा किया जाता है.