May 18, 2024, 02:26 PM IST

किसको मिला Most Double Meaning Vegetable का खिताब? अवॉर्ड शो का वीडियो वायरल 

Puneet Jain

आपने BAFTA, GLAAD, IIFA, ESPY, ANNIE जैसे कई Awards के बारे में सुना होगा. 

लेकिन क्या आपने कभी सब्जी Awards के बारे में सुना है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसे @chimkandian नाम के एक हैंडल ने शेयर किया है.

वीडियो सब्जी अवार्ड्स का है, जिसमें सब्जियों को कई तरह के खिताब दिए जा रहे हैं. 

सबसे पहले Most Favourite Vegetable of the Year के लिए तीन सब्जियों को नॉमिनेट किया जाता है. 

ये खिताब आलू जीत जाता है. अवार्ड लेते समय वह सभी सब्जियों को शुक्रिया कहता है जो पूरे साल उसके साथ बनती आई हैं.

इसके बाद बारी आती हैं Most Hated Vegetable of the Year की, जो टिंडे को मिलता है. 

 वहीं Most Supporting Vegetable of the Year के खिताब में प्याज बाजी मार जाता है. 

अपनी स्पीच के दौरान वह कहता है सबको रुलाने वाला आज खुद रो रहा है. 

इसके बाद Most Awaited Award की बारी  आती है जो कि Most Double Meaning Vegetable of the Year है.

इस Award के लिए खीरे को मंच पर बुलाया जाता है. 

वीडियो को अब तक करीब 10.5 मिलियन लोग देख चुके हैं और इसपर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा 'भाई इसका तो पार्ट-2 भी आना चाहिए', तो दूसरे ने लिखा 'टमाटर और हरी मिर्च को इंसाफ मिलना चाहिए'. वहीं अन्य ने लिखा 'Real Content Creator'.