Jan 10, 2025, 01:38 PM IST
दुनिया के इस देश में सैलरी में मिलता था नमक
Sumit Tiwari
किसी भी खाने को लाजवाब बनाने के लिए नमक बहुत जरूरी है.
आज हम आपको एक ऐसे देश के बारें में बताने जा रहे हैं जहां सैलरी में नमक मिलता था.
रोमन सेना में सैनिकों को कभी-कभी पैसे के बदले नमक दिया जाता था.
लॉजेन के पास आल्प्स की तलहटी में कई सदियों पुराने नमक की खानें हैं.
इन खदानों से आज भी नमक निकाला जाता हैं. यहां आज भी लोग काम करते हैं.
उस समय नमक सबसे बहुमूल्य वस्तुओं में से एक हुआ करती थी.
तब मांस और मछली को संरक्षित करने में नमक का महत्वपूर्ण उपयोग था.
उस समय नमक को "सफेद सोना" भी कहा जाता था.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..