Jun 18, 2023, 12:00 PM IST

लाखों रुपये में बिकता है बिच्छू का एक बूंद जहर, जानिए क्यों है इतना खास

DNA WEB DESK

सांपों के जहर की कीमत वैश्विक मार्केट में काफी ज्यादा होती है लेकिन असल में सबसे महंगा जहर सांप नहीं बल्कि किसी और जीव का है. 

रिपोर्ट के मुताबिक बिच्छू की एक प्रजाति डेथ स्टॉकर होती है जिसका जहर सबसे महंगा माना जाता है.

इस खास प्रजाति के बिच्छू के डंक में पाए जाने वाले जहर के 1 मिलीलीटर की कीमत लगभग 8.5 लाख रुपए होती है. यह एक बार में केवल 2ML जहर निकालता है.

इस बिच्छू में क्लोरोटॉक्सिन जहर पाया जाता है. यह जहर अगर आपके शरीर में चला जाए तो आपको इतना भयानक दर्द होगा कि आप उसे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. 

ऐसे में अगर किसी को भी इस बिच्छू का एक गैलन जहर चाहिए तो कम से कम 26 लाख बिच्छू के डंक से आपको जहर निकालना पड़ेगा.

नॉर्थ अफ्रीका से लेकर मिडिल ईस्ट तक के रेगिस्तान में यह बिच्छू आपको आसानी से मिल जाएगा. 

भारत के थार रेगिस्तान में यह बिच्छू देखने को मिल जाता है लेकिन यह काफी खतरनाक होता है. राजस्थान में कुछ लोग इस बिच्छू का जहर निकालने का काम करते हैं.

इसके जहर की बात करें तो इसके जरिए ब्रेन और स्पाइन की सेल्स में होने वाले कुछ कैंसर को बाइंड करने में मदद मिलती है. इसके जरिए ट्यूमर के साइज और लोकेशन का पता लगाने में भी मददगार होता है.