Jul 30, 2024, 12:50 PM IST

भारत के 8 गुप्त गुफाएं जिनमें छिपे हैं अनमोल खजाने

Aditya Prakash

भारत में आज भी कई 8 ऐसे छिपे हुए खजाने हैं, जहां पर बड़ी मात्रा में अशर्फियां मौजूद हैं.

बिहार के राजगीर में मौजूद सोनभंडार गुफा का खजाना

नादिर शाह का खजाना हिंदुकुश पर्वत की सुरंग में कहीं छुपा दिया था. माना जाता है कि ये खजाना जम्मू-कश्मीर में कहीं पर मौजूद है. 

मीर उस्मान अली का खजाना ये खजाना हैदराबाद की गुफा में छिपा हुआ है.

मान सिंह प्रथम का खजाना, ये खाजाना जयपुर की एक गुफा में छिपा हुआ है. 

राजस्थान में मौजूद अलवर का मुगल खजाना, ये खजाने वाली गुफा अलवर में मौजूद है.

केरल में मौजूद पद्मनाभस्वामी मंदिर की खजाने वाली गुफा

आन्ध्र प्रदेश के कृष्णा नदी की खजाने वाली गुफा

रायपुर की खजाने वाली गुफा