Jan 10, 2025, 01:39 PM IST
अगर इतने दिन लगातार पी ली शराब तो हो जाएंगे आदत का शिकार
Sumit Tiwari
एक रिपोर्ट इसका दावा करती है कि भारत में करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं.
अब इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो कि शराब के आदि हो चुके हैं.
शराब की आदत का शिकार हुए लोगों को रोज शराब चाहिए होती है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि शराब पीनी किसी भी हालात मे सेहत के लिए हानिकारक है.
एक रिसर्च के मुताबिक लगातार 7 दिनों तक शराब पीने से इसकी लत लग सकती है.
हालांकि रिपोर्ट ये भी कहती है कि कई लोगों के जीन अलग होते है उनको शराब की आदत नहीं लगती है.
वहीं लोग पहले शौक में शराब का सेवन करते फिर उन्हें शराब की आदत लग जाती है.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..