Jun 21, 2024, 07:48 PM IST

मिट्टी भरकर Train में फर्जी पावरबैंक बेच रहा था शख्स, ऐसे फूट गया भांडा

Puneet Jain

ट्रेन में यात्रा के दौरान आपको लोग कई तरह के सामान बेचते हुए मिलेंगे. 

जहां कोई चाय बेच रहा होता है तो कोई समोसा बेच रहा होता है. 

इतना ही नहीं ट्रेन में लोग इलेक्ट्रॉनिक समान भी बेचते हैं जैसे ईयरफोन, फोन का चार्जर आदि. 

हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में पावरबैंक बेचता हुआ नजर आ रहा है. 

वीडियो में एक शख्स पावरबैंक बेच रहा है, जिसके दाम वो 500 से 550 रुपये तक बता रहा है. 

पावरबैंक के ये दाम एक यात्री को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. यात्री शख्स से पूछता है कि क्या ये असली है? 

इस पर शख्स यात्री को आश्वासन देता है कि इसके साथ एक साल की वारंटी भी है. अगर ये टूट जाए या खराब हो जाए तो ये वापस हो जाएगा. 

इतना कहती ही यात्री पावरबैंक की क्वालिटी चेक करने को कहता है. 

जब वह इसे खोलता है तो देखता है कि पावरबैंक के अंदर मिट्टी भरी हुई है.

भांडा फूटने के बाद शख्स यात्री से पावरबैंक छीनने की कोशिश करता है.

वीडियो को @Iamsankot नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है.