Apr 8, 2025, 09:30 PM IST
100 साल तक नई जैसी चमकेगी सिल्क साड़ी, जानिए देखभाल का तरीका
Sumit Tiwari
अगर आप भी सिल्क साड़ी को लंबे समय तक नए जैसा रखना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है.
सिल्क साड़ी को बाकी कपड़ो के साथ अलमारी नहीं रखना चाहिए. उसे धूप से दूर, ठंडी और सूखी जगह में स्टोर करें.
साड़ी के साथ सूखे नीम के पत्ते, लौंग या सिलिकॉन जेल जरूर रखें इससे नमी और कीड़े नहीं लगते
साड़ी की चमक बनाए रखने के लिए उसे हमेशा वेलवेट या सॉफ्ट कॉटन कपड़े में लपेटें
सिल्क साड़ी को हैंगर पर लटकाकर रखना नुकसानदायक हो सकता है, इससे जरी खराब हो सकती है.
सिल्क साड़ी को रोज़ाना पहनने के बजाय खास अवसरों पर ही पहनें ताकि उसकी चमक और फैब्रिक दोनों लंबे समय तक सुरक्षित रहें.
सिल्क साड़ी को हमेशा प्लास्टिक या गत्ते के बॉक्स में लपेटकर रखे. इससे वह सुरक्षित रहती हैं.
Next:
मेंटल क्लेरिटी के लिए अपनाएं ये आदतें
Click To More..