Dec 1, 2024, 01:27 PM IST
हिंदू धर्म और यहूदी धर्म में क्या है समानता
Sumit Tiwari
इजरायल-हमास यद्ध के बीच लगातार यहूदी धर्म चर्चा में बना रहा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहूदी धर्म है क्या और इसकी हिंदू धर्म से क्या समानता है.
दरअसल यहूदी धर्म एकेश्वरवादी प्राचीन धर्म है.
जैसे हिंदू सनातन धर्म प्रचीन धर्म है वैसे ही यहूदी धर्म भी प्रचीन धर्मों में से एक है.
जिस तरह हिंदू धर्म का प्रमुख देश भारत है उसी यहूदियों का प्रमुख देश इजरायल है.
जैसे हिंदु धर्म में प्रकाश पर्व के रूप में दिवाली मनाई जाती है.
वैसे ही यहूदियों हनुक्का को प्रकाश पर्व के रूप में मनाने का चलन हैं.
6 नक्षत्र वाला तारा यानी मैगन डेविड को हिंदू और यहूदी दोनों ही पवित्र मानते हैं.
Next:
भाग्य बदल देंगी चाणक्य नीति की ये 7 बातें
Click To More..