Jul 16, 2023, 04:04 PM IST

अगर काट ले जहरीला सांप तो क्या करें?

DNA WEB DESK

बारिश के मौसम में सांपों का निकलना बेहद आम है.

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर किसी को सांप काट ले तो क्या करें.

जैसे ही सांप काटे, तत्काल किसी डॉक्टर के पास जाने की कोशिश करें. 

सांप के काटने वाले हिस्से के साथ छेड़छाड़ न करें.

सांप काटने के बाद पैनिक न हों क्योंकि इसकी वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और जहर जल्दी फैल सकता है. 

जिस हिस्से पर सांप ने काटा है, उसे अच्छी तरह धुल लें.

जिस सांप ने आपको काटा हो, उसकी पहचान कर लें, जिससे डॉक्टर आपको सही दवा दे सके.

जब तक डॉक्टर के पास पहुंच न जाएं, मरीज को किसी भी कीमत पर सोने न दें.

किसी भी तरह के झाड़-फूंक में न फंसे, डॉक्टर के पास जाकर सही इलाज कराएं.