Jul 20, 2023, 04:56 PM IST

अगर घर में निकले जहरीला सांप तो क्या करें?

DNA WEB DESK

बारिश के मौसम में सांप का निकला बेहद आम है.

आमतौर पर लोग सांप निकलने के बाद डर जाते हैं.

कुछ लाठी-डंडा लेकर सांप को मारने पर तुल जाते हैं.

ऐसा बिलकुल न करें. किसी सर्प रक्षक या Snake Rescuer को कॉल करें. 

सांप निकलने पर चीखे चिल्लाएं या बर्तन न फेंके.

अगर आप किसी बड़े बर्तन से सांप को ढकने में कामयाब हो जाते हैं और सांप उसमें फंस जाए तो उसे किसी बड़े वजनी सामान से ढक दें.

सांप को कहीं बैठ जाने दीजिए. उस जगह पर तब तक नजर रखें जब तक एक्सपर्ट न आ जाए.

ऑनलाइन वीडियो देखकर गलती से भी सांप पकड़ने की कोशिश न करें.

एक्सपर्ट स्नेक स्टिक, ग्लव्स और सही तकनीक समझने के बाद ही सांप पकड़ते हैं. 

वे जोखिम को जानते हैं, इसलिए सांप को पकड़ लेते हैं. आप बिना सही ट्रेनिंग के सांप पकड़ने की कोशिश कभी न करें.