Nov 17, 2023, 11:11 AM IST

कहां खिलाया जाता है सांप के मीट से बना पिज्जा

DNA WEB DESK

सांप से जुड़ी न जाने कितनी चीज़ें आपको पता चलती होंगी. सांप को लेकर ऐसे तथ्य भी सामने आते हैं. जिन्हें जानकार आप हैरान रह जाते हैं. 

आज हम आपको एक ऐसी हैरान कर देने वाली जानकारी देंगे, जिसे जानकर आप एकदम हैरान रह जाएंगे. 

आपने न जाने कितने प्रकार के पिज्जा के नाम सुने होंगे, क्या आप यह जानते हैं कि एक ऐसी भी जगह है...सांप से बना पिज्जा खिलाया जाता है. 

पिज्जा हट ने हांगकांग के एक रेस्तरां ‘सेर वोंग’ के साथ मिलकर स्नेक पिज्जा (Snake Pizza) बनाई है.

स्नेक पिज्जा में कटा हुआ स्नेक का मांस, काले मशरूम, चीनी सूखे हैम और अन्य सामग्रियां शामिल की जाती है.

जो आमतौर पर चीन में पारंपरिक स्नेक स्टू में पाई जाती हैं. ऐसा मानना है कि सांप के मांस स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होते हैं.

पिज्जा हट का विज्ञापन अभियान इस विचार को बढ़ावा देता है कि पनीर और चिकन के साथ सांप के मांस का स्वाद अधिक स्वादिष्ट होता है.

चीनी पारंपरिक चिकित्सा के अनुसार, पौष्टिक और रक्त परिसंचरण-बढ़ाने वाले गुणों का दावा करता है.