May 25, 2025, 02:28 PM IST
यूपी का ये जिला है 'भारत का स्विट्जरलैंड'
Sumit Tiwari
क्या आप जानते है कि भारत में भी स्विट्जरलैंड जैसी खूबसूरत जगह हैं.
ये जगह यूपी में स्थित है. जी हां, यूपी के सोनभद्र जिले को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है.
दूर-दूर तक फैली हरियाली, खूबसूरत घाटियां, नदियां और झरने स्विट्जरलैंड को स्वर्ग जैसा बनाते हैं.
ये यूपी का एक ऐसा जिला है जिसकी सीमाएं भारत के चार राज्यों से जुड़ती है.
इस राज्य की सीमाएं मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से मिलती है.
इस जिले में बॉक्साइट, चूना पत्थर, कोयला, सोना आदि काफी मात्रा में पाए जाते हैं.
इस जिले को स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया नाम पं. नेहरू ने दिया था. वे यहां साल 1995 में आए थे.
यहां पर कई बड़े झरने, नदियां, किले, गुफाएं और प्राचीन मंदिर मौजूद हैं जिनकी खूबसूरती देखने लायक है
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..