Apr 10, 2024, 12:44 AM IST

बड़े और ऊंचे स्पीड ब्रेकर से हैं परेशान, तो यहां करें शिकायत

Puneet Jain

लोग अक्सर बेकाबू रफ्तार में गाड़ियां चलाते हैं. इसको रोकने के लिए सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाते हैं. 

आमतौर पर ये स्पीड ब्रेकर उन सड़कों पर बनाए जाते हैं जहां काफी रश होता है या जो काफी बिजी सड़क होती हैं. 

कई बार लोग अपनी गलियों में भी स्पीड ब्रेकर लगाते हैं. लेकिन इन्हें बनवाने से आपका ही भारी नुकसान होता है. 

इसका कारण ये है कि इन्हें इतना ऊंचा बनाया जाता है कि आपकी गाड़ी पर डेंट पड़ जाते हैं. 

बता दें कि अगर आप गली में बने स्पीड ब्रेकर से परेशान हैं तो आप नगर निगम में जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं. 

वहीं अगर ये मेन रोड पर बने हैं तो आप परिवाहन मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर इसकी शिकायत कर सकते हैं.

स्पीड ब्रेकर्स से जुड़े कई नियम बने हैं, जिनको फॉलो करके स्पीड ब्रेकर को बनाया जाता है. 

नियमों के मुताबिक स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई 4 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं इसके दोनों ओर 2 मीटर के स्लोप होने जरूरी हैं. 

स्पीड ब्रेकर पर मार्किंग होना जरूरी होता है ताकि चालक को दूर से ही इनका पता चल सके.