Jul 12, 2023, 10:07 PM IST

जब अचानक नन्हीं बेटी को लेकर ऑफिस पहुंची थीं IAS सौम्या पांडेय, खूब बटोरी सुर्खियां

Kavita Mishra

यूपीएससी परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है क्योंकि यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.

आईएएस सौम्या पांडेय ने भी इस एग्जाम को क्रैक किया था.

आज हम आपको आईएएस सौम्या पांडेय के बारे में बताएंगे, जो अपनी नन्हीं बेटी को लेकर ऑफिस पहुंची गईं थीं. उस समय उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

महामारी के दौर में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए महज 22 दिन बाद फिर से ड्यूटी जॉइन कर ली थी.

ऑफिस में अपने कामकाज के साथ-साथ वे मां होने का फर्ज भी वो बखूबी निभा रही थी. उनकी बेटी के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हालाकिं, इस तस्वीर के आने के बाद उनका तबादला हो गया था. 

सौम्या पांडेय मूल रूप से प्रयागराज जिले की रहने वाली है और 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.

सौम्या शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं. 2015 में MNNIT इलाहाबाद से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से बीटेक किया था.

 उन्होंने पहले ही प्रयास में सिर्फ 23 साल की उम्र में चौथी रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था.

वह क्लासिकल डांस में निपुण होने के साथ ही बास्केट बॉल की बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं.