Dec 6, 2024, 12:17 PM IST

दुनिया के इस शहर में नहीं बजते 12

Sumit Tiwari

दुनिया में कई देश ऐसे होते है जहां पर कभी दिन होता है तो कहीं रात

अलग-अलग शहरों के टाइम में बड़ा फर्क है. कहीं 11 बजते है तो कहीं 1 और कही 2 बजता है.

लेकिन क्या आप जातने है कि दुनिया का एक शहर ऐसा भी है जहां पर कभी भी 12 नहीं बजते.

जी हां सही पढ़ रहे है आप ये शहर स्विट्चरलैंड में है. इसका नाम सोलोथर्न है.

यहां के लोगों को 11 नबंर से इतना प्यार है कि ये अपनी घड़ी में 12 नंबर ही नहीं रखते. 

इतना ही नहीं यहां के बहुत सारे लोग अपना बर्थडे 11 तारीख को ही मनाते है. 

यहां की फेमस सेंट उर्सूस के चर्च में भी 11 दरवाजे है और बनाने में भी 11 साल लगे थे.